प्रयागराजः पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. साथ ही रविवार शाम 5 बजे घरों से बाहर निकलकर थाली, घंटी और तालियां बजाने की अपील की थी. इसी क्रम में संगम नगरी में लोगों ने शाम 5 बजे घंटा घड़ियाल बजाया. साथ ही 108 शंखनाद द्वारा इस जनता कर्फ्यू का स्वागत किया.
जनता कर्फ्यू का स्वागत
कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी के अपील के बाद रविवार शाम 5 बजे जिले में लोग छत, बालकनी और खिड़कियों पर घंटा घड़ियाल बजाने लगे. वहीं 108 शंखनाद द्वारा इस जनता कर्फ्यू का स्वागत किया गया. शंखों की गूंज चारों तरफ गूंजने लगी. वहीं इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.