प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना के विरुद्ध रविवार को 9 बजे उम्मीदों का एक दिया जल उठा और देखते ही देखते प्रयागराज शहर का हर गली और मोहल्ला जगमगा उठा. इस समय जाति बंधनों से दूर देश को विजय पर्व की तरफ ले जाने के लिए लोग आगे आए.
प्रयागराज: 9 बजे 9 मिनट तक लोगों ने जलाए दीपक और मोमबत्ती - buring candles in prayagraj
पीएम मोदी के अपील पर प्रयागराज में लोगों ने 9 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइटें बंद कर बालकनी में दीपक जलाए. इस तरह लोगों ने अनेकता में एकता में संदेश दिया है.
![प्रयागराज: 9 बजे 9 मिनट तक लोगों ने जलाए दीपक और मोमबत्ती lockdown in prayagraj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6676997-844-6676997-1586111215134.jpg)
9 बजे 9 मिनट तक लोगों ने जलाए दीपक और मोमबत्ती
दीप प्रज्वलन के साथ रविवार को देशवासियों ने अनेकता में एकता का संदेश दिया. पीएम मोदी के संदेशों को लोगों ने आत्मसार किया और 9 बजे 9 मिनट तक सभी लोगों ने अपनी बालकनी में दीपक और मोमबत्ती जलाए.
बता दें कि 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में जनता से अपील की थी कि 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट तक हर व्यक्ति अपने घर के सभी लाइटों को बंद कर बालकनी में दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाए.