उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: धारा 144 का नहीं दिखा असर, CAA के विरोध में जमकर हुआ प्रदर्शन - citizenship amendment act

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोग CAA का प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर निकले. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार भारत देश की इकोनॉमी के बारे नहीं सोचती, बल्कि देश की हिन्दू, मुस्लिम और भाजपा के चक्कर में पड़ी है.

etv bharat
नागरिक संसोधन बिल को लेकर जमकर किया गया प्रदर्शन

By

Published : Dec 19, 2019, 7:42 PM IST

प्रयागराज: जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद हर तरफ CAA के विरोध में प्रदर्शन जारी है. सुबह से ही अलग-अलग पार्टी और समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर बड़ी संख्या में लोगों ने CAA के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि भारत देश सिर्फ हिंदुओं का देश नहीं है. यहां हिन्दू और मुस्लिम भाई-भाई है. हमें कोई अलग नहीं कर सकता है.

नागरिक संसोधन बिल को लेकर जमकर किया गया प्रदर्शन.
भारत देश की आर्थिक स्थिति के बारे में सोचे सरकार
  • प्रदर्शनकारी छात्रा अभिया नकवी का कहना है कि केंद्र सरकार यहां के मुसलमानों के बारे में भी सोचे.
  • हम, देश के बाहर से मुस्लिम लाने की बात नहीं करते हैं, जो देश के मुसलमान हैं, उनका क्या होगा.
  • केंद्र सरकार भारत देश की इकोनॉमी के बारे नहीं सोच रही है बल्कि देश के हिन्दू, मुस्लिम और भाजपा के चक्कर में पड़ी है.
  • भारत देश में आने वाले मुसलमान को रहने की सुविधा कौन देगा.
  • यहां के मुसलमान बेरोजगार हैं, तो बाहर के देश से आने वाले मुसलमानों को कौन व्यवस्था देगा.

भाजपा सरकार कर रही है संविधान का उलंघन

  • छात्रा उमा सिद्दीकी का कहना है कि हम सभी छात्र CAA और NRC के विरोध में सड़क पर उतरे हैं.
  • पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह चाहते हैं कि भारत देश हिन्दू देश बने तो ऐसा कभी नहीं हो सकता है.
  • भारत देश में रहने वाला हर व्यक्ति भाई-बहन है.

इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: लेखपाल संघ का धरना जारी, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

एपी क्राइम आशुतोष मिश्रा का कहना है कि जनपद में धारा 144 लागू होने के बावजूद लोगों ने रोड पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details