प्रयागराज:जिले में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम को साफ रखने के लिए एक अभियान चलाया है. दरअसल नदीयों को साफ सुथरा बनाने के लिए गंगा सेना और स्थानीय लोगो ने एक विशेष अभियान चलाया है.
प्रयागराज: नागपंचमी के पहले लोगों ने की संगम तट की सफाई - यूपी खबर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोगों ने संगम तट को साफ करते हुए, लोगों के बीच गंगा सफाई को लेकर जागरूकता फैलाई. इस अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
लोगों ने की संगम तट की सफाई.
संगम तट की सफाई में जुटे प्रयागवासी-
- पीएम नरेंद्र मोदी के स्वछ भारत अभियान के तहत सावन के महीने में गंगा को स्वछ रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.
- अभियान में बड़ी संख्या में लोग गंगा सेना से जुड़े, जिसमें स्थानीय जनता भी शामिल हुई.
- इस सफाई अभियान में लोगों ने संगम के घाटो पर पड़े पॉलीथिन और कूड़े की सफाई की.
- वहीं पूरे सफाई अभियान में मौजूद लोगों ने सफाई को लेकर जागरूकता की शपथ ली.
- इस अभियान में हर वर्ग-समुदाय के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं, स्कूल कॉलेज के बच्चे, सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी सहित कई अन्य लोगों को जोड़ा गया.
- संगम क्षेत्र से बड़ी मात्रा में कूड़ा निकाला गया.
- वहीं संगम पर आने वाले श्रद्धालुओं को संगम की सफाई के लिए जागरूक भी किया गया.
पढ़ें-प्रयागराज: गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ा, संगम सहित कई घाट जलमग्न