प्रयागराज:यूपी के हाथरस जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ हुई बर्बरता को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ अनेक सामाजिक संगठनों के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में आज फूलपुर विकासखंड के बाबूगंज में गाडगे यूथ ब्रिगेड के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने कैंडल जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी.
प्रयागराज: लोगों ने कैंडल जलाकर हाथरस दुष्कर्म पीड़िता को दी श्रद्धांजलि - manisha of hathras
यूपी के प्रयागराज जिले में कैंडल जलाकर सामाजिक संगठनों के साथ ग्रामीणों ने हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही सरकार और प्रशासनिक अमले पर महिलाओं के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया.
प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासनिक अमले पर महिलाओं के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. इस दौरान अशोक चौधरी ने कहा कि हाथरस की बेटी के साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया है, लोकतंत्र को कुठाराघात पहुंचाते हुए जो कार्रवाई की गई है, वह घोर निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि जहां एक तरफ सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है. वहीं अपराधियों और बलात्कारियों को संरक्षण देने से भी पीछे नहीं रहती है, जिसका प्रमाण हाथरस की यह दर्दनाक घटना है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन सहित हाथरस के जिलाधिकारी द्वारा घटना के कई दिनों बाद जब बिटिया की मृत्यु हो जाती है तब गैंगरेप जैसे संगीन धाराओं को लगाया जाता है. यह स्पष्ट होता है कि सरकार के इशारे पर प्रशासनिक महकमा भी अपनी जिम्मेदारियों से मुकर रहा है, जो लोकतंत्र पर कुठाराघात है. इस मामले में राम जानकी मंदिर के महंत गोपालदास त्यागी ने भी घटना की घोर निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से दोषियों को सजा देने की मांग की है.