उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में भीषण गर्मी का कहर जारी, जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या - tejbahadur sapru hospital prayagraj

भीषण गर्मी से आम जनजीवन त्रस्त है. लू के थपेड़ों से कई बीमारियां पनप रही हैं. लिहाजा, जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा है. डायरिया और लू के पीड़ित मरीजों से ओपीडी भरी हुई है.

प्रयागराज में भीषण गर्मी से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या.

By

Published : May 14, 2019, 8:22 PM IST

प्रयागराज:जनपद में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है. साथ ही लू का भी कहर जारी है. इसके चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ओपीडी में हर दिन करीब डेढ़ हजार मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों ने जनपदवासियों से गर्मी से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील की है.

प्रयागराज में भीषण गर्मी से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या.
मरीजों से भरा तेज बहादुर सप्रू जिला अस्पताल
  • करीब 1500 मरीज रोज पहुंच रहे हैं जिला अस्पताल
  • इनमें से 30-35 मरीज डायरिया और लू से पीड़ित हैं
  • प्रत्येक दिन आ रहे हैं पीलिया के 3-4 मरीज
  • इसके अलावा करीब 40 मरीजों को किया जा रहा है इंडोर में भर्ती
  • तापमान और लू के चलते बढ़ रहे मरीज

गर्मी में रखें इन बातों का ध्यान

  • जरूरत होने पर ही निकलें घर से बाहर
  • पानी का करें अधिक से अधिक सेवन
  • धूप में निकलते वक्त पूरे शरीर को ढक कर निकलें
  • नमक का करें अधिक सेवन, लू से बचाने में मददगार
  • तला-भुना और बाहर के खाने से करें परहेज
  • तले-भुने खाने में होते हैं अधिक बैक्टीरिया
  • पीलिया का बन सकते हैं कारण
  • धूप से आने के बाद तुरंत न पिएं पानी

भीषण गर्मी के चलते मरीजों की संख्या बढ़ गई है. हजारों की संख्या में लू और डायरिया के मरीजों को ओपीडी में भर्ती किया जा रहा है. मरीजों की संख्या के लिहाज से अस्पताल में पूरे इंतजाम किए गए हैं. गर्मी से बचाव के लिए सभी वार्ड में पंखे और कूलर की व्यवस्था की गई है. साथ ही वार्ड के सामने वाटर कूलर भी लगाए गए हैं जिससे मरीज और तीमारदारों को ठंडा पानी मिले सके.
- नीति श्रीवास्तव, सीएमएस-जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details