प्रयागराज : जनपद में मार्च में कुछ ज्यादा ही लोगों ने आत्महत्या (suicide) कर लिया है. मार्च महीने में बीस से अधिक लोगों ने खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली. अलग-अलग तरीके से आत्महत्या करने वालों में दसवीं के छात्र से लेकर पीएचडी के छात्रों के साथ ही गरीब, मजदूर और शहर के बड़े व्यापारी तक शामिल हैं. इसे देखते हुए मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय ( Motilal Nehru Divisional Hospital) की मनोवैज्ञानिक (psychologist) ने तनावग्रस्त व अवसाद पीड़ितों के लक्षण बताने के साथ ही समय से उनको मनोचिकित्सक के पास ले जाने की अपील की है.
मनोवैज्ञानिक का कहना है कि जब किसी व्यक्ति के अंदर तनाव अवसाद चरम पर पहुंच जाता है तो उसके मन में आत्महत्या (suicide) का ख्याल आता है. ऐसे लोगों को लगने लगता है कि जिंदगी खत्म कर लेने से ही इससे मुक्ति मिलेगी. ऐसे में लोगों के अंदर शुरुआती लक्षण दिखने पर ही डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. घर का कोई सदस्य ज्यादा परेशान, चिंतित या तनावग्रस्त दिखे तो परिवार वालों को उसके साथ बातचीत कर जरूरत पड़ने पर डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए.
हाईस्कूल के छात्र ने जहां बोर्ड की परीक्षा शुरू होने के पहले जान दे दी, वहीं प्रेमिका की शादी होने के बाद पीएचडी के छात्र ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. दूसरी तरफ गरीबी और तंगहाली से परेशान गरीब मजदूर ने अपनी जान दे दी. वहीं, शहर के बड़े नामी व्यापारी आशा एंड कंपनी के बुजुर्ग मालिक ने घर के अंदर कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी.
मनोवैज्ञानिक ने लक्षण दिखने पर डॉक्टरी सलाह को बताया जरूरी
प्रयागराज में बढ़ते हुए सुसाइड के मामलों को देखते हुए मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय की मनोवैज्ञानिक डॉक्टर इशान्या राज का कहना है कि घर का कोई भी एक्टिव सदस्य तनावग्रस्त दिखने लगे तो उसे मनोचिकित्सक के पास जरूर ले जाएं ताकि इससे समय रहते उसका उचित उपचार कर उसकी जिंदगी को सुरक्षित किया जा सके.
डॉक्टर का कहना है कि घर का कोई सदस्य जो हमेशा एक्टिव रहता हो, अचानक से उसके व्यवहार में बदलाव दिखने लगे, वो गुमसुम या एकांत में रहने लगे, तनावग्रस्त और चिड़चिड़ापन उसके व्यवहार में दिखने लगे तो यह एक गंभीर स्थिति है, इसके अलावा लोगों से दूरी बनाने के साथ ही नकारात्मक बातें ज्यादा करने लगे तो उस व्यक्ति को तत्काल डॉक्टरी परामर्श के लिए मनोवैज्ञानिक के पास ले जाएं. ऐसे में व्यक्ति खुद को नुकसान पहुंचाने के साथ ही अपनी जिंदगी को समाप्त करने के बारे में भी सोचने लगता है. ऐसे लोगों को सही समय पर काउंसिलिंग करके उनके मन के अंदर के विचारों को बदला जा सकता है. थोड़े दिनों बाद वो फिर से पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है.