उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों की हुई जांच, रिपोर्ट का इंतजार - corona virus sypmtoms

प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को सोमवार को जिला अस्पताल जांच के लिए भेजा गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उनको घर जाने की अनुमति दी जाएगी.

जांच के लिए भेजे जा रहे क्वॉरंटाइन सेंटर में रखे गए लोग.
जांच के लिए भेजे जा रहे क्वॉरंटाइन सेंटर में रखे गए लोग.

By

Published : May 5, 2020, 12:30 AM IST

प्रयागराज:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक थाना क्षेत्रों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटरों पर बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा. उसके बाद जांच होने के उपरांत ही उन्हें घर जाने की अनुमति होगी.

कौंधियारा थाना क्षेत्र में मोतीलाल नेहरू डिग्री कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यदि कोई भी व्यक्ति थाना क्षेत्र में मुंबई, नागपुर, नासिक, हैदराबाद, आदि स्थानों से नौकरी कर वापस घर आता है तो उसे पहले इस क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.

जांच रिपोर्ट आने के बाद घर भेजे जाएंगे क्वारंटाइन में रखे गए लोग
इस क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आए कई लोगों को रखा गया है, जिन्हें स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सोमवार को जांच के लिए से जिला अस्पताल लाया गया. यहां उनकी जांच की गयी और रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें क्वारंटाइन सेंटर से घर जाने की अनुमति दी जाएगी.

शासन द्वारा यह सभी क्वारंटाइन सेंटर कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए बनाए गए हैं. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से लोग चोरी चुपे बाहर से आकर अपने घरों में रह रहे हैं. उनकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के जरिए क्वारंटाइन सेंटर में लाकर रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details