प्रयागराज:कई दिनों से गर्मी का कहर जारी है. मंगलवार की सुबह धूप निकलने के बाद अचानक हल्की बारिश के साथ मौसम में बदलाव आया. पहली बारिश में भीगने के लिए लोग सड़क पर निकल गए. किसी ने बाइक पर बैठकर पहली बारिश का आनंद लिया तो कोई पैदल चलकर बारिश में भीगा. जुलाई माह के शुरुआत में ही बारिश होने से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है.
- मंगलवार की सुबह शहरवासियों को पहली बारिश से थोड़ी राहत मिली.
- हल्की बारिश के साथ तापमान में गिरावट आई है.
- शहर के लोग मौसम का लुफ्त उठाने के लिए सड़कों पर दिखे.
- बारिश होने से शहर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है.