उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...अब संगम तट पर लीजिए राजस्थानी ऊंटों की सवारी का आनंद - prayagraj

यूपी के प्रयागराज में शाही कुंभ स्नान के बाद अब वहां के लोग और प्रतिदिन आने वाले तीर्थ यात्रिया कैमल राइडिंग का लुफ्त उठा रहे है. इस कैमल राइडिंग से ऊंटों के मालिकों की रोजी-रोटी भी चल जाती है और साथ ही उनकी अच्छी खासी बचत भी हो जाती है.

ऊंट का मालिक.

By

Published : Aug 13, 2019, 11:53 AM IST

Updated : Aug 13, 2019, 11:58 AM IST

प्रयागराज:बीते कुंभ में साधु-संतों की पेशवाई और शाही स्नान में साही सवारी की शान बने राजस्थान के ऊंट अब प्रयागराज में दिखने लगे हैं. रोजी-रोटी और साधु-संतों की मांग पर आए ऊंट मालिकों का अब नया ठिकाना प्रयागराज का संगम तट हो गया है. यहां प्रतिदिन आने वाले तीर्थ यात्रियों और कैमल राइडिंग का शौक रखने वालों को अब राजस्थान नहीं जाना पड़ रहा है.

संगम तट पर पर्यटकों ने लिया ऊंटों की सवारी का मजा.

इसे भी पढ़ें :-प्रयागराज: घोड़ों के कदम में सुर-ताल देखने के लिए होती है गहरे बाजी प्रतियोगिता

ऊंट सवारी का लुफ्त उठा रहे संगम नगरी के लोग-

  • संगम की रेतों पर ऊंट की सवारी का मजा ही कुछ और है.
  • इस सवारी से आने वाले तीर्थ यात्री और आसपास के जिलों के लोग काफी रोमांचित हैं.
  • सुबह-शाम ऊंट की सवारी करने के शौकीन लोगों की भीड़ रेतीले मैदान पर नजर आती है.
  • राजस्थानी लिबास और वहां की संस्कृति में सजे धजे ऊंट यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं
  • ऊंट मालिकों का कहना है कि हम यहां मेले के दौरान आए थे और यहां के स्थानीय लोगों ने खूब सराहा था.
  • बच्चों और बड़ों के लिए 20 से 50 रुपये तक के अलग-अलग शुल्क रखे गए हैं.
  • इससे मालिकों की रोजी-रोटी भी चल जाती है और साथ ही अच्छी खासी बचत भी हो जाती है.
Last Updated : Aug 13, 2019, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details