प्रयागराज: जनपद में गंगा और यमुना का जलस्तर घटने लगा है. लोग अपने ठिकानों पर वापस पहुंचने लगे हैं, लेकिन बीते कई दिनों से घर के अस्त-व्यस्त हो जाने से लोग भूखे ना रहें इसलिए ऑल इन्डिया वूमेंस कांफ्रेंस की महिलाओं ने बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान संगठन की महिलाओं ने भोजन के साथ-साथ वस्त्रों का भी वितरण किया. जिससे बाढ़ पीड़ितों को संभलने का मौका मिल सके.
बाढ़ में फंसे लोगों को बांटे भोजन वस्त्र
ऑल इन्डिया वूमेंस कांफ्रेंस की महिलाओं का कहना था कि बाढ़ पीड़ितों को संभलने में अभी कुछ समय लगेगा. इसको लेकर हमने अपने हाथों से भोजन बनाया उसके बाद बस्तियों में जाकर इसका वितरण किया. इतना ही नहीं इन महिलाओं ने उन लोगों को वस्त्र भी बांटे जिनका घर डूब जाने के कारण पहनने को कपड़े नहीं थे.