प्रयागराज:क्रिसमस त्योहार के मौके पर शहर के तमाम गिरजाघरों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. सभी गिरजाघरों में मिडनाइट सर्विस के तहत मिस्सा बलिदान की विशेष आराधना होगी. गिरजाघरों को बिजली के झालरों से आकर्षक रूप में सजाया गया है. एक ओर जहां कई शहरों में सीएए के विरोध की वजह से माहौल खराब है, वहीं जिले में लोग गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल दे रहे हैं. एक साथ सभी धर्म के लोग क्रिसमस का लुफ्त उठा रहे हैं.
- नागरिकता संशोधन कानून के विवादों के बाद भी जिले में इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.
- एक ओर जहां अन्य शहरों का माहौल खराब है, वहीं जिले में लोग गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल दे रहे हैं.
- गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर के क्रिसमस का त्यौहार साथ मिलकर मना रहे हैं.
- चारों तरफ गिरजाघर को आकर्षक विद्युत झालरों और रोशनी से सजाया गया है.
- क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोग अपने घरों से निकलकर आकर्षक विद्युत झालरों की सजावट चर्चों पर देखने के लिए निकल पड़े हैं.
- शहर के तमाम गिरजाघरों में मिडनाइट सर्विस के तहत मिस्सा बलिदान की विशेष आराधना होगी.