उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: यहां गंगा-जमुनी तहजीब के साथ लोग मना रहे क्रिसमस, CAA प्रोटेस्ट का कोई असर नहीं

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के बाद भी यहां सभी जाति-धर्म के लोग एक साथ मिलकर क्रिसमस का त्योहार मना रहे हैं. जिले में लोग गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल दे रहे हैं.

ETV Bharat
यहां सभी जाति-धर्म के लोग साथ मिलकर मना रहे क्रिसमस.

By

Published : Dec 25, 2019, 10:11 AM IST

प्रयागराज:क्रिसमस त्योहार के मौके पर शहर के तमाम गिरजाघरों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. सभी गिरजाघरों में मिडनाइट सर्विस के तहत मिस्सा बलिदान की विशेष आराधना होगी. गिरजाघरों को बिजली के झालरों से आकर्षक रूप में सजाया गया है. एक ओर जहां कई शहरों में सीएए के विरोध की वजह से माहौल खराब है, वहीं जिले में लोग गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल दे रहे हैं. एक साथ सभी धर्म के लोग क्रिसमस का लुफ्त उठा रहे हैं.

यहां सभी जाति-धर्म के लोग साथ मिलकर मना रहे क्रिसमस.
  • नागरिकता संशोधन कानून के विवादों के बाद भी जिले में इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.
  • एक ओर जहां अन्य शहरों का माहौल खराब है, वहीं जिले में लोग गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल दे रहे हैं.
  • गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर के क्रिसमस का त्यौहार साथ मिलकर मना रहे हैं.
  • चारों तरफ गिरजाघर को आकर्षक विद्युत झालरों और रोशनी से सजाया गया है.
  • क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोग अपने घरों से निकलकर आकर्षक विद्युत झालरों की सजावट चर्चों पर देखने के लिए निकल पड़े हैं.
  • शहर के तमाम गिरजाघरों में मिडनाइट सर्विस के तहत मिस्सा बलिदान की विशेष आराधना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details