प्रयागराज: माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए यूपी सरकार लगातार कार्रवाई में जुटी है. मुख्तार अंसारी हो या फिर बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद, सभी के खिलाफ कार्रवाई जारी है. प्रयागराज जिले के बाहुबली अतीक अहमद के अब तक बारह से अधिक साम्राज्यों के ऊपर प्रशासन का बुलडोजर चल चुका है. इस कार्रवाई के चलते अब तक अतीक अहमद की करीब पांच सौ करोड़ की संपत्ति नष्ट की जा चुकी है. इसके साथ ही अवैध सम्पतियों को नष्ट कर जिला प्रशासन ने उसे कब्जे में भी ले लिया है. पीडीए के नोडल अधिकारी सत शुक्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि अतीक की अवैध संपति को गिराने में जो खर्च आया है, उसे भी प्रशासन वसूलने का काम करेगा.
पीडीए के नोडल अधिकारी सत शुक्ला ने बताया कि विगत 20 दिनों से अतीक अहमद के अवैध कब्जे और सरकारी भूमि के ऊपर बने मकानों का ध्वस्तीकरण किया गया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में जो खर्च हुआ है, उसकी वसूली भी पीडीए बाहुबली अतीक अहमद से करेगी. वहीं कार्रवाई के दौरान खर्च होने वाली रकम की लिस्ट तैयार की जा रही है. लिस्ट तैयार होने के बाद अतीक अहमद को खर्च का नोटिस दिया जाएगा और इस रकम की वसूली भी अतीक या फिर उसके घर वालों से की जाएगी.