उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीडीए उपाध्यक्ष ध्वस्तीकरण आदेश का पालन करें या कोर्ट में हाजिर हो-इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान को अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण आदेश का पालन करने या 21फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है. उपाध्यक्ष की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि तीन आपत्तियों पर विचार कर निरस्त कर दिया गया है.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Feb 18, 2022, 10:49 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान को अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण आदेश का पालन करने या 21फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने आदेश कुमार की अवमानना याचिका पर दिया है.

उपाध्यक्ष की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि तीन आपत्तियों पर विचार कर निरस्त कर दिया गया है. भवन की लीज कैंटोनमेंट बोर्ड ने दी है. इस संबंध में कार्रवाई का अधिकार रक्षा संपदा अधिकारी को है.

इसे भी पढ़ेंःइलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने पर रोक को हटाने पर विचार करे सरकार

उपाध्यक्ष की तरफ से यह भी कहा गया कि विधानसभा चुनाव के कारण ध्वस्तीकरण कार्रवाई नहीं की जा सकी है. कोर्ट ने इस पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि यह सफाई उचित नहीं कि चुनाव के कारण आदेश का पालन नहीं किया जा सका है. कोर्ट ने उपाध्यक्ष कोआदेश का पालन कर अनुपालन रिपोर्ट पेश करने अन्यथा हाजिर होने का निर्देश दिया है,

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details