उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पूर्व विधायक विजमा यादव के भाई का गेस्टहाउस पीडीए ने किया ध्वस्त - prayagraj development authority

पूर्व विधायक विजमा यादव के भाई राम लोचन यादव पर प्रयागराज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की. सपा की पूर्व विधायक रहीं विजमा यादव के भाई राम लोचन का घर गिराने से पहले पीडीए ने कंधईपुर में ही उसके गेस्ट हाउस को भी गिरा दिया.

राम लोचन यादव.
राम लोचन यादव.

By

Published : Oct 13, 2020, 6:46 AM IST

प्रयागराज:धूमनगंज के कंधईपुर में रहने वाले भू-माफिया राम लोचन यादव का घर सोमवार को जमींदोज कर दिया गया. सपा की पूर्व विधायक रहीं विजमा यादव के भाई राम लोचन का घर गिराने से पहले पीडीए ने कंधईपुर में ही उसके गेस्ट हाउस को भी गिरा दिया था.

इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पीएसी जवान मौजूद रहे. दोपहर से शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक चलती रही. पीडीए के अधिकारियों के मुताबिक निर्माणों को बिना अनुमति और नक्शा पास कराए बनवाया गया था, जिसके कारण इसे ध्वस्त किया गया.

प्रयागराज में भू-माफियाओं में अतीक अहमद, दिलीप मिश्रा, राजेश यादव, बच्चा पासी के बाद प्रयागराज प्रशासन और विकास प्राधिकरण ने मिलकर रामलोचन यादव के मकान और गेस्ट हाउस पर कार्रवाई करते हुए निर्माण ध्वस्त कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details