उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: अतीक अहमद के करीबियों ने किया ध्वस्तीकरण कार्रवाई का विरोध, कई गिरफ्तार - इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अध्यक्ष

यूपी के प्रयागराज में शनिवार को पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के करीबी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को पीडीए ने ढहा दिया. इस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और समर्थकों ने कार्रवाई का विरोध किया और पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. पुलिस ने कार्रवाई का विरोध कर रही इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह और कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा
अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा

By

Published : Sep 27, 2020, 5:41 AM IST

प्रयागराज:पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये गये संपत्तियों पर की जा रही कार्रवाई के बाद अब उनके सहयोगियों पर प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू किया है. शनिवार को बेली गांव में अतीक अहमद के करीबी प्रॉपर्टी डीलर द्वारा राजकीय आस्थान स्टेट लैंड पर अवैध रूप से किए गए निर्माण पर पीडीए ने बुल्डोजर चलाया. इस दौरान कार्रवाई का विरोध कर रही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह सहित कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा

बता दें कि बेली कछार में अतीक के करीबी प्रॉपर्टी डीलर अरशद और राशिद के द्वारा राजकीय आस्थान स्टेट लैंड की 10 बिस्वा भूमि पर अवैध रूप से बिल्डिंग बनाई गई थी. इस भूमि पर मोहम्मद राशिद सहित अन्य चारों भाइयों मोहम्मद अरशद, मोहम्मद ताहिर, मो. शाहिद, मो जाहिद द्वारा अवैध निर्माण किया गया था, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

विरोधियों की पुलिस से नोकझोंक हुई.

शनिवार को पीडीए और जिला प्रशासन की टीम अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण करने पहुंची तो वहां पर मौजूद इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह और उनके समर्थकों की पीडीए और तहसीलदार सदर से तीखी नोकझोंक हुई. समर्थकों की इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई. लगभग दो घंटे तक विरोध हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के विरोध में नारे लगाये. इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह घर की महिलाओं के साथ वहीं धरने पर बैठ गई.

विरोध करते हुए लोग धरने पर बैठ गए.

पुलिस ने भीड़ बढ़ती देख कई थानों की फोर्स, पीएसी प्रिजन वैन मौके पर बुलाई और धरने पर बैठी छात्र नेता ऋचा और महिलाओं को उठ जाने के लिए कहा, लेकिन पुलिस की बात को अनसुना कर सभी धरने पर बैठी रही. इस पर वहां पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने धरने पर बैठे सभी लोगों को जबरन उठाकर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके समर्थन में मौजूद लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रिजन वैन में डाल दिया और कार्रवाई के लिए थाने भेज दिया. दिन भर तक चली नोकझोंक के बाद पीडीए ने अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details