उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक अहमद के खास शूटर के मकान पर पीडीए ने चलाया बुलडोजर - मल्ली का मकान जमींदोज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खास शूटर मल्ली के मकान को पीडीए ने जमींदोज कर दिया. अतीक के कार्यकाल में इसने अपने बाहुबल से काफी चल-अचल संपत्ति अर्जित की थी.

pda demolished atiq ahmed shooter house
अतीक अहमद के शूटर का मकान जमींदोज

By

Published : Dec 30, 2020, 6:34 PM IST

प्रयागराज :ऑपरेशन माफिया के तहत आज पीडीए ने पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खास शूटर मल्ली के मकान को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. पीडीए अभी तक 39 माफियाओं पर कार्रवाई कर चुकी है. मल्ली पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसने अपने बाहुबल का इस्तेमाल करते हुए काफी चल-अचल संपत्ति इकट्ठा की थी.

अतीक अहमद के शूटर का मकान जमींदोज.

ऑपरशन माफिया के तहत चला बुलडोजर

पीडीए के ऑपरेशन माफिया के तहत अभी तक पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद, विजय मिश्रा, दिलीप मिश्रा, छुट्टन और राम लोचन यादव जैसे कई अपराधियों के चल-अचल संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है. उसी क्रम में आज अतीक अतीक अहमद के खास शूटर कहे जाने वाले मल्ली के मकान को भी पीडीए ने जमींदोज कर दिया है. मल्ली पर हत्या, लूट, डकैती और छिनैती जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं.

बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने का आरोप

अतीक के कार्यकाल में मल्ली ने अपने बाहुबल से काफी चल-अचल संपत्ति अर्जित की थी, जिसको चिन्हित कर प्रशासन एक-एक कर कार्रवाई कर रहा है. मल्ली पर बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने का आरोप पीडीए ने लगाया है. पहले जगह को खाली कराया. उसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी. मल्ली का यह मकान करोड़ों में आंका जा रहा है. अतीक के सांसद रहने पर इसने अतीक के इशारे पर हत्या, लूट जैसे जघन्य अपराध किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details