प्रयागराज:बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्तियों पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रयागराज डेवलेपमेंट अथॉरिटी (PDA) की टीम ने अतीक अहमद के परिवार द्वारा घर के बाहर बनाए गए टीन के बाउंड्रीवाल सहित घर के अंदरूनी हिस्से में लगाई गई टीन की छत को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया. पीडीए अधिकारियों के मुताबिक अन्य अवैध निर्माण के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, अतीक अहमद के वकील निसार अहमद का कहना कि बाबा जी जनता को लुभाने के लिए बिना वहज अतीक अहमद के घर पर बुलडोजर चलवा रहे हैं. जबकि वह जेल में है तो ऐसा में उनके पास कहां से अवैध पैसा आएगा. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के घर में जानवरों को बांधने के लिए ये टीन शेड लगाया गया था, जिसे तानाशाही करते हुए तोड़ दिया गया है.