प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आज होगी. 309 पदों के सापेक्ष भर्ती के लिए दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में 2:30 बजे से 4:30 के बीच आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर आयोग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
15 दिसंबर को आयोजित होगी पीसीएस की परीक्षा
- परीक्षा जिन जनपदों में आयोजित होगी उसमें आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़ समेत 19 जिले हैं.
- सभी जिलों में एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
- इस बार पीसीएस प्री में प्रति व्यक्ति सफल होने के लिए परीक्षार्थियों की संख्या 18 से घटाकर 13 कर दी है.
- 309 पदों के सापेक्ष 4017 परीक्षार्थी इस बार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि 18 गुना पर यह संख्या 5562 होती.
- सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ दो फोटो तथा आईडी प्रूफ की मूल प्रति और छाया प्रति भी लानी होगी.