उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीसीएस प्री 2019 की परीक्षा आज, आयोग ने की तैयारी पूरी

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आज आयोजित की जा रही है. 309 पदों के लिए दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. फिलहाल आयोग ने परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

By

Published : Dec 15, 2019, 8:34 AM IST

etv bharat
पीसीएस प्री की परीक्षा आज.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आज होगी. 309 पदों के सापेक्ष भर्ती के लिए दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में 2:30 बजे से 4:30 के बीच आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर आयोग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

15 दिसंबर को आयोजित होगी पीसीएस की परीक्षा

  • परीक्षा जिन जनपदों में आयोजित होगी उसमें आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़ समेत 19 जिले हैं.
  • सभी जिलों में एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
  • इस बार पीसीएस प्री में प्रति व्यक्ति सफल होने के लिए परीक्षार्थियों की संख्या 18 से घटाकर 13 कर दी है.
  • 309 पदों के सापेक्ष 4017 परीक्षार्थी इस बार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि 18 गुना पर यह संख्या 5562 होती.
  • सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ दो फोटो तथा आईडी प्रूफ की मूल प्रति और छाया प्रति भी लानी होगी.

इसे भी पढ़ें- जब गुस्साए डीएम ने पकड़ लिया पीसीएस अधिकारी का कॉलर, जानिए फिर क्या हुआ

यह व्यवस्था पहली बार की गई है

  • आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह निर्देश दिया गया है कि आंसर शीट में पेंसिल का इस्तेमाल न करें और न ही उस पर ब्लेड, इरेजर और रबड़ का इस्तेमाल करें.
  • परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काटे जाएंगे इसलिए परीक्षार्थी सावधानीपूर्वक प्रश्नों का उत्तर दें.
  • परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार अपने साथ किसी तरह के टाइम डिवाइस या मोबाइल फोन लेकर न जाएं.
  • मुख्य परीक्षा के लिए 20 अप्रैल की तिथि प्रस्तावित है, इसके लिए आयोग जनवरी या फरवरी के अंत तक प्री का परिणाम घोषित कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details