उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पीसीएस-प्री 2019 की Answer Key जारी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस-प्री की परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी हो गई है. वहीं अभ्यर्थी द्वारा प्रत्यावेदन भेजने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर नियत की गई है.

etv bharat
लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री की उत्तर कुंजी जारी की.

By

Published : Dec 30, 2019, 7:45 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा 15 दिसंबर को पीसीएस-प्री 2019 की आयोजित हुई परीक्षा में आए हुए प्रश्नों की उत्तर कुंजी (Answer Key) वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. आयोग के द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है कि अभ्यर्थी प्रश्नों के संबंध में आपत्ति आयोग को दे सकते हैं. आयोग में ऐसा पहली बार हो रहा है जब परीक्षा के दो दिन बाद ही उत्तर कुंजी जारी (Answer Key) कर दी गई है. पहले उत्तर कुंजी जारी होने में दो हफ्ते का समय लग जाता था.

पीसीएस की उत्तर कुंजी जारी

  • बीती शाम आयोग की ओर से विज्ञप्ति जारी हुई.
  • विज्ञप्ति में यह सूचना दी गई है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध हैं.
  • यह उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर 21 दिसंबर तक मौजूद रहेगी.
  • इस संबंध में अभ्यर्थी को अगर लगता है कि इसमें कोई त्रुटि है तो वह अपना प्रत्यावेदन साक्ष्य सहित लोक सेवा आयोग को दे सकते हैं.
  • अभ्यर्थी अनिवार्य प्रारूप पर दोनों विषय के अलग प्रत्यावेदन 22 दिसंबर तक लोक सेवा आयोग के ईमेल keypcsacl2019@gmail.com पर साक्ष्यों की स्कैन कॉपी सहित भेज सकते हैं.
  • इसके बाद भेजे गए किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
  • प्रत्यावेदन भेजने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर नियत की गई है.

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से जारी विज्ञप्ति में अभ्यर्थियों को प्रत्यावेदन भेजते समय अपना नाम, अनुक्रमांक, परीक्षा का नाम, विषय का नाम, प्रश्न पुस्तिका सीरीज क्रम संख्या और प्रश्न संख्या, आयोग का उत्तर प्रत्यावेदन का उत्तर और साक्ष्य अंकित कर हस्ताक्षर सहित स्कैन कॉपी मेल करना होगा. इस तरह के नियम का पालन न करने पर किसी भी प्रत्यावेदन को निरस्त समझा जाए.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: पीसीएस 2019 की प्री परीक्षा आज, प्रथम पाली संपन्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details