प्रयागराजः सोशल मीडिया पर इन दिनों पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या और उनके पति को लेकर वीडियो और मीम्स सामने आ रहे हैं. लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या का इस मामले को लेकर नया वीडियो सामने आया है. इसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
प्रतापगढ़ जिले में तैनात एक सफाई कर्मी आलोक मौर्या ने पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्या से जान का खतरा बताया है. बरेली जिले में तैनात पत्नी को पीसीएस अफसर बनाने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले इस पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का एक अधिकारी के साथ अवैध संबंध है. इस वजह से उसकी अधिकारी पत्नी अब उसकी हत्या करने की योजना बना चुकी है.अपनी जान का खतरा बताते हुए आलोक मौर्या ने सरकार से सुरक्षा और इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसने प्रयागराज के धूमनगंज थाने से लेकर सीएम के जनता दरबार तक में शिकायत की है लेकिन उसकी पीसीएस पत्नी की रसूख की वजह से उसकी फरियाद पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पत्नी की तरफ से दबंग लोग लगातार उसे धमका रहे है और दहेज हत्या का केस भी दर्ज करवा दिया गया है.
बता दें कि आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या की शादी 13 साल पहले 2010 में हुई थी. इसके बाद ज्योति मौर्या को अफसर बनाने के लिए उसका पति प्रयागराज में रहने लगा और पत्नी को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में दाखिला करवा दिया. 6 साल तक पढ़ाई करने के बाद ज्योति मौर्या का चयन यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में हो गया. पूरे प्रदेश में ज्योति मौर्या को 16वीं रैंक मिली और वो एसडीएम के पद पर कार्य करने लगी. ज्योति मौर्या के पीसीएस अफसर बन जाने के बाद उनके परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और सब कुछ अच्छा चलने लगा. इस बीच दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी. आलोक ने पत्नी ज्योति मौर्या के मोबाइल में आपत्तिजनक व्हाट्सअप चैट पकड़ने का दावा किया. साथ ही पत्नी के संबंध होमगार्ड कमांडेंट के साथ होने का दावा किया था. इसके बाद ज्योति मौर्या ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया. इस मामले को लेकर ज्योति मौर्या ने भी सफाई दी थी. पति पर आरोप लगाया था कि उसके पति ने उसका मोबाइल क्लोन करके फर्जी तरीके से चैट किया और उसी चैट को वॉयरल कर उसे बदनाम भी कर रहा है.