उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: ज्योति मौर्या के पति ने बताई पत्नी को पीसीएस बनाने के संघर्ष की कहानी, सुनाई बेवफाई की दास्तान - पीसीएस ज्योति मौर्या की खबरें

इन दिनों सोशल मीडिया पर पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या का मामला चर्चा में बना हुआ है. उनके पति आलोक मौर्या ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 5, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 11:00 PM IST

प्रयागराजः सोशल मीडिया पर इन दिनों पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या और उनके पति को लेकर वीडियो और मीम्स सामने आ रहे हैं. लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या का इस मामले को लेकर नया वीडियो सामने आया है. इसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

आलोक मौर्या ने लगाए ये आरोप.

प्रतापगढ़ जिले में तैनात एक सफाई कर्मी आलोक मौर्या ने पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्या से जान का खतरा बताया है. बरेली जिले में तैनात पत्नी को पीसीएस अफसर बनाने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले इस पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का एक अधिकारी के साथ अवैध संबंध है. इस वजह से उसकी अधिकारी पत्नी अब उसकी हत्या करने की योजना बना चुकी है.अपनी जान का खतरा बताते हुए आलोक मौर्या ने सरकार से सुरक्षा और इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसने प्रयागराज के धूमनगंज थाने से लेकर सीएम के जनता दरबार तक में शिकायत की है लेकिन उसकी पीसीएस पत्नी की रसूख की वजह से उसकी फरियाद पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पत्नी की तरफ से दबंग लोग लगातार उसे धमका रहे है और दहेज हत्या का केस भी दर्ज करवा दिया गया है.

पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या के साथ पति आलोक मौर्या.

बता दें कि आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या की शादी 13 साल पहले 2010 में हुई थी. इसके बाद ज्योति मौर्या को अफसर बनाने के लिए उसका पति प्रयागराज में रहने लगा और पत्नी को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में दाखिला करवा दिया. 6 साल तक पढ़ाई करने के बाद ज्योति मौर्या का चयन यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में हो गया. पूरे प्रदेश में ज्योति मौर्या को 16वीं रैंक मिली और वो एसडीएम के पद पर कार्य करने लगी. ज्योति मौर्या के पीसीएस अफसर बन जाने के बाद उनके परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और सब कुछ अच्छा चलने लगा. इस बीच दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी. आलोक ने पत्नी ज्योति मौर्या के मोबाइल में आपत्तिजनक व्हाट्सअप चैट पकड़ने का दावा किया. साथ ही पत्नी के संबंध होमगार्ड कमांडेंट के साथ होने का दावा किया था. इसके बाद ज्योति मौर्या ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया. इस मामले को लेकर ज्योति मौर्या ने भी सफाई दी थी. पति पर आरोप लगाया था कि उसके पति ने उसका मोबाइल क्लोन करके फर्जी तरीके से चैट किया और उसी चैट को वॉयरल कर उसे बदनाम भी कर रहा है.

ज्योति मौर्या के ऊपर तमाम आरोप लगने के बाद उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें ज्योति मौर्या ने पति पर पेशबंदी करने का आरोप लगाया है. ज्योति मौर्या ने कहाकि उसका पति से विवाद चल रहा है. तलाक के लिए भी वह कोर्ट में गई हैं. इसी के साथ ज्योति ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसका मोबाइल हैक करके फर्जी तरीके से चैट किया और उसे वॉयरल करके उसको बदनाम करके पेशबंदी कर रहे हैं. ज्योति मौर्या ने यह भी बताया कि इसी वजह से पति से परेशान होकर उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में केस दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ेंः आरोपो में घिरी PCS ऑफिसर ज्योति मौर्य ने दी सफाई, यह बोलीं

सोशल मीडिया में छाए मीम्स और कमेंट
यह मामला सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कई तरह के मीम्स और कमेंट सामने आ रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि इस मामले के बाद करीब 150 पतियों ने अपनी पत्नियों की पढ़ाई छुड़वा दी है. खुद छोटी नौकरी या कामकाज करके पत्नियों को अफसर बनाने के सपना देखने वाले कई लोगों ने पत्नियों का कोचिंग जाना तक बंद करवा दिया है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: प्रयागराज की ज्योति मौर्या की घटना से आहत पति ने पत्नी को पढ़ाने से किया इनकार

Last Updated : Jul 5, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details