प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2021 (UP PCS EXAM RESULT 2021) की परीक्षा में प्रयागराज के भाई बहन की जोड़ी ने कमाल किया है. जिले के विवेक सिंह ने 8वीं और संध्या ने 12वीं रैंक हासिल की है. यूपी पीसीएस परीक्षा 2021 का रिजल्ट 19 अक्टूबर को घोषित हुआ था.
जिले के मेजा इलाके के निवासी विवेक सिंह (PCS exam result 2022 Vivek got 8th rank) ने 8वां स्थान पाया है. वहीं, उनकी छोटी बहन संध्या सिंह ने 12वीं रैंक हासिल की है. विवेक और संध्या दोनों ने पीसीएस की परीक्षा में एसडीएम की रैंक हासिल कर अपने गांव का नाम रोशन किया है. विवेक और संध्या के रैंक हासिल करने की जानकारी मिलते ही उनके गांव में खुशी का माहौल बन गया है. उनके घर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
परिजनों ने बताया कि संध्या (PCS exam result 2022 Sandhya got 12th rank) और विवेक ने किसी कोचिंग का सहारा लिए बिना खुद से पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया है. दोनों भाई बहन एक दूसरे को जरूरत पड़ने पर पढ़ाते थे. भाई बहन की इस जोड़ी ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता पिता के साथ मामा को भी दिया है. विवेक संध्या के पिता केके सिंह पेशे से किसान हैं और उनका गांव में छोटा सा विद्यालय भी हैं.