प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से शुक्रवार देर शाम पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब यूपी लोक सेवा आयोग ने मात्र दस महीने में पीसीएस की परीक्षा को संपन्न करवाकर परिणाम घोषित कर दिया है. शुक्रवार को जारी परिणाम में 30 अलग-अलग प्रकार के पदों की 383 रिक्तियों के मुकाबले 364 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. 2022 के इस परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में 8 महिला अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. 364 सफल अभ्यर्थियों में 110 महिला अभ्यर्थी चयनित हुई हैं. आयोग के सचिव विनोद कुमार गौड़ की तरफ से विज्ञप्ति के जरिये परीक्षा परिणाम जारी किया गया है.
आगरा की दिव्या ने हासिल किया स्थान
यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पीसीएस 2022 के रिजल्ट में आगरा की दिव्या सिकरवार ने पहला स्थान हासिल कर पूरी परीक्षा में टॉप किया है. जबकि लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय को दूसरा स्थान मिला है. वहीं, तीसरे स्थान पर बुलंदशहर की नम्रता सिंह रही हैं. जबकि उत्तरांचल की आकांक्षा गुप्ता को चौथा स्थान मिला है. अंबेडकर नगर के कुमार गौरव पांचवें स्थान पर हैं. लखनऊ की सल्तनत प्रवीन को छठवां स्थान मिला है. वहीं, मध्य प्रदेश की मोहसिना बानो सातवें स्थान पर हैं. प्रयागराज की प्राजकता त्रिपाठी को आठवां स्थान हासिल हुआ है. आगरा की रहने वाली ऐश्वर्या नौंवे स्थान पर हैं और गोंडा के संदीप कुमार तिवारी को दसवां स्थान मिला है.
मार्च 2023 में हुआ था इंटरव्यू
आयोग ने इससे पहले 2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 9 फरवरी को घोषित किया था. मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के आधार पर साक्षात्कार के लिए 1071 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. सफल घोषित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 20 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक लिया गया था. इस दौरान आयोग के इंटरव्यू में 23 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए थे. इस भर्ती में 30 प्रकार के पद शामिल थे, जिसमें उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कमांडेंट होमगार्ड, कोषाधिकारी/लेखा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी श्रेणी एक, सहायक नगर आयुक्त, अधीक्षक कारागार, जिला कमांडेंट होमगार्ड, उपनिबंधक, नायब तहसीलदार आदि के पद शामिल थे. सभी प्रकार के पदों की कुल संख्या 383 थी.