प्रयागराज: पाकिस्तान की उस लड़की का वीडियो तो आपको याद ही होगा जिसमें वह कहती है 'ये मैं हूं ये मेरी कार है और ये हमारी पावरी हो रही है'. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. इन दिनों पावरी गर्ल का खुमार प्रयागराज से बीजेपी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के सिर चढ़कर बोल रहा है. बीजेपी विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कर रहे हैं ' ये मैं हूं ये मेरी गाड़ी है ये मेरे फ्रेंड्स हैं और हम पावरी कर रहे हैं'.
बीजेपी विधायक पर पाकिस्तानी 'पावरी गर्ल' की चढ़ी खुमारी, देखें वीडियो - pawri video of bjp mla harshvardhan bajpai
यूपी के प्रयागराज से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह 'पावरी गर्ल' के खुमार में नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से विधायक जी ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुके हैं.
भाजपा विधायक की पावरी.
इस वीडियो के बाद 'पावरी' विधायक सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. बता दें कि ये वही विधायक हैं अक्सर अपनी बचकानी हरकतों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी विधायक जी किसी पुलिस वाले से उलझ जाते हैं तो कभी किसी के साथ भी सेल्फी लगाने के मामले में ट्रोल हो जाते हैं. प्रयागराज में तो ये सेल्फी विधायक के नाम से भी मशहूर हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर विधायक जी का 'पावरी' वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Last Updated : Mar 22, 2021, 9:44 PM IST