प्रयागराज: पुलिस लाइन चित्रकूट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड सम्पन्न हो गयी. 198 रिक्रूट आरक्षियों ने ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पीएसी के सिपाही पद की शपथ ली. इस दौरान 15 रिक्रूट आरक्षियों को प्रमाण पत्र और शिल्ड देकर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पांडे और बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल भी उपस्थित रहे.
चित्रकूट में हुआ पासिंग आउट परेड, 198 रिक्रूटोंं ने ली शपथ - उत्तर प्रदेश पुलिस
चित्रकूट में पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. 198 पासिंग आउट रिक्रूटों ने परेड में हिस्सा लिया. इन जवानों की छह महीने की ट्रेनिंग चित्रकूट पुलिस लाइन में पूरी हुई है.
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने पुलिस लाइन चित्रकूट से पासिंग आउट में प्रथम, द्वतीय, तृतीय स्थान लाने पर 15 रिक्रूट आरक्षियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. प्रेम प्रकाश ने बताया कि रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड दीक्षांत सामारोह मे 198 आरक्षी शामिल हुए. पुलिस परेड द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया, जिन्होंने उच्चस्थान प्राप्त किए उनको इनाम भी दिया गया. आरक्षियों ने शपथ ली कि देश के प्रति पूरे लगन से काम करेंगे और संविधान के प्रति हमेशा अपनी निष्ठा बनाए रखेंगे.