प्रयागराज: 15 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस के 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रयागराज जंक्शन पर रेल प्रशासन ने केक काटकर वर्षगांठ मनाई. इसी के साथ रेल प्रशासन ने यात्रियों को फूल और मिठाई देकर उनका स्वागत किया.
रेल यात्रियों के द्वारा केक काटा
गौरतलब है कि. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज के लोगों के लिए 15 फरवरी 2019 को कुंभ मेले के दौरान नई दिल्ली-कानपुर-प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर चलाई गई थी. आज जब इस ट्रेन ने अपने कुशल संचालन के 4 वर्ष पूरे किए, तो लोगों ने धूमधाम से वंदे भारत ट्रेन का जन्मदिन मनाया. मंडल द्वारा प्रयागराज स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में वन्दे भारत से आए हुए रेल यात्रियों का रेलवे के स्टाफ द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया.
यात्रियों को फूल देकर स्वागत इस दौरान वन्दे भारत ट्रेन से आए हुए रेल यात्रियों के द्वारा केक काट कर वितरण किया गया. इस दौरान सभी रेल यात्री और रेल कर्मचारी खुश दिखाई दिए. यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेन के सफर के बारे में अपने विचार वहां उपस्थित प्रेस और मीडिया के साथ साझा किए. रेल यात्रियों ने ट्रेन के अन्दर सफाई व्यवस्था , कैटरिंग तथा ट्रेन के समय पालन की सराहना की. इसी के साथ ऐसी ट्रेन चलाने के लिए भारत सरकार और रेल के स्टाफ को धन्यवाद दिया .
यात्रियों को फूल देकर स्वागत
वर्तमान वित्त वर्ष में चार माह- मई, सितंबर, नवंबर 2022 और वर्तमान फरवरी 2023 में अपनी नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत की समयपालनता 100% रही है. इस दौरान ट्रेन नंबर 22436 अपने परिचालन के कुल 228 दिनों में 184 दिन तथा ट्रेन नंबर 22435 कुल 177 दिन राइट टाइम चली है. वर्तमान वित्त वर्ष में कोहरे के दो माह दिसंबर-जनवरी को छोड़ दें, तो इसकी समय पालनता सामान्यत 90 प्रतिशत या ऊपर ही रही है. इसकी ऑक्युपेसी 100% से अधिक लगभग 125% के आस पास रही है. वर्तमान वित्त वर्ष में ट्रेन नंबर 22436 में कुल 306902 यात्रियों और ट्रेन नंबर 22435 में 318053 यात्रियों ने यात्रा पूरी की है. यह इस ट्रेन की लोकप्रियता और स्वीकार्यता का सबसे बड़ा प्रमाण है.
यात्रियों को फूल देकर स्वागत यह भी पढे़ं:Expectations From Rail Budget : रेलयात्रियों और अधिकारियों को रेल बजट से हैं खास उम्मीदें, एक फरवरी को होगा पेश