प्रयागराज:संगमनगरी में लगने वाले माघ मेले में आने वाले श्रद्धालु आसमान से संगम दर्शन कर सकेंगे. माघ मेले में भारत भाग्य विधाता और पर्यटन विभाग द्वारा जल्द ही पैराग्लाइडिंग स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया जा रहा है. संगमनगरी में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक हवा के रोमांचक खेल का लुफ्त उठा सकेंगे. संगम और अरैल घाट पर पैराग्लाइडिंग स्पोर्ट्स टीम द्वारा इसका सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया. माघ मेले में पहली बा पावर पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की जाएगी.
प्रयागराज: माघ मेले में आसमान से श्रद्धालु कर सकेंगे संगम दर्शन, शुरू होगी पैराग्लाइडिंग - माघ मेला
यूपी के प्रयागराज में माघ मेले के दौरान भारत भाग्य विधाता और पर्यटन विभाग द्वारा जल्द ही पैराग्लाइडिंग स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया जा रहा है. इस एडवेंचर एयर स्पोर्ट्स का शुभारंभ आगामी 16 जनवरी से माघ मेला क्षेत्र के अरैल छतनाग घाट में किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: 12 हजार एलईडी लाइट से दमकेगी संगमनगरी, माघ मेले में दिखेगी कुंभ जैसी दिव्यता
तीन हजार फिट की उचांई से श्रद्धालु करेंगे माघ मेले का दर्शन
पूर्व एयर कमांडर अजय शर्मा ने बताया कि पहली बार माघ मेले में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक तीन हजार फिट के ऊपर से माघ मेले का दर्शन कराया जाएगा. माघ मेले एडवेन्चर एयर स्पोर्ट्स के तहत पैराग्लाइडिंग लाया जा रहा है. इसके साथ अगर जिला प्रशासन की अनुमति मिली तो माघ मेले में स्काई डाइविंग का भी शुभारंभ किया जाएगा. इस बार माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह अनोखा खेल होगा.
16 जनवरी होगा एडवेंचर एयर स्पोर्ट्स का शुभारंभ
पूर्व एयर कमांडर अजय शर्मा ने बताया कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत पांच प्रकार के एयर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया जा रहा है. 16 जनवरी से माघ मेला क्षेत्र के अरैल छतनाग घाट पर शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव: सहस्त्र लिंगेश्वर, मोहम्मद शाह बाबा तकिया मेला कल से शुरू