प्रयागराजः जूनियर हाईस्कूल के प्रिंसिपल और असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर आउट हो गया. शहर के के. एन. काटजू इंटर कॉलेज से पेपर आउट हुआ. एसटीएफ ने मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल राम नारायण द्विवेदी को गिरफ्तार किया है.
प्रयागराज में जूनियर हाईस्कूल के प्रिंसिपल और असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले आउट होने का मामला सामने आया है. प्रयागराज में आयोजित के. एन. काटजू इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम नारायण द्विवेदी ने बेटी को परीक्षा में पास कराने के चक्कर में आउट कराया था. मामले की जानकारी जब एसटीएफ को मिली तो कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार के. एन. काटजू इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की बेटी की भी परीक्षा थी. बेटी को परीक्षा में पास करने के चक्कर में कॉलेज के प्रिंसिपल ने पेपर आउट किया था. परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर आउट कर अपनी बेटी को भेज दिया. पेपर देने आए छात्रों के भविष्य के साथ प्रिंसिपल ने खिलवाड़ किया.
मामले में प्रिंसिपल की गिरफ्तारी करते हुए एसटीएफ जांच में जुटी है. इंटर कॉलेज के सभी कर्मचारियों और संबंधित टीचरों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही जानकारी के आधार पर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम नारायण द्विवेदी को एसटीएफ ने कस्टडी में लेकर गहराई से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही एसटीएफ ने भौतिक विज्ञान के सहायक अध्यापक अशोक तिवारी को भी गिरफ्तार किया है.