उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए पॉकेट मनी बचा कागज के बना रहे झोले - prayagraj today news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पर्यावरण बचाने के लिए महिलाएं व लड़कियां स्वयं से कागज के बैग बनाकर निशुल्क वितरण कर रहे हैं. ये यह संदेश दे रही हैं कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना है तो पॉलीथिन का प्रयोग न करें.

पॉलीथिन का न करें उपयोग

By

Published : Sep 4, 2019, 12:10 PM IST

प्रयागराज: मंगलवार को सामाजिक एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष डाॅ. रश्मि शुक्ला के नेतृत्व में लोगों ने अपने पाॅकेट मनी से बचाकर बनाए गए कागज के बैग को आने जाने वाले लोगों को रोककर वितरित किया. उन्होंने इसके माध्यम से लोगों को यह संदेश भी दिया कि पॉलीथिन का उपयोग बन्द करें और अपनी पॅाकेट मनी को बचाकर खुद से कागज के बैग बनाएं.

पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए किया जागरुक.

इसे भी पढ़ें -बांदा: महिला SDM की अनोखी पहल, जमानत के बदले दे रहीं 'हरियाली दंड'

पॉलीथिन ​​​​का उपयोग न करने को किया जागरूक -

  • जनपद में सामाजिक एवंं शोध संस्थान के तत्वाधान में लोगों को जागरूक किया गया.
  • सभी ने रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को स्वयं से बनाए कागज के बैग बांटकर जागरूक किया.
  • उनका कहना था कि हम अपने घर के द्वारा दी गई पॉकेट मनी को बचा करके पर्यावरण प्रदूषण को बचा सकते हैं.
  • उनका कहना है कि पॉलीथिन प्रतिबंधित होने के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं.
  • वे यही संदेश दे रहे हैं कि पर्यावरण प्रदूषण से बचना है तो पॉलीथिन का प्रयोग न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details