प्रयागराज: जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मेंडारा ग्रामसभा में बीते एक महीने से भी कम समय में लगभग 50 लोगों की मौत हो गयी. गांव में दिन में भी आधी रात जैसा सन्नाटा देखने को मिलता है. अचानक से एक-एक करके गांव के लोगों की मौत होने से अब ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है और लोग घरों में कैद रहते हैं. इतनी मौतें होने के बाद भी गांव में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पूरा नहीं किया गया. हालांकि, नवनिर्वाचित प्रधान का दावा है कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है.
मेंडारा ग्राम सभा में 13 अप्रैल के बाद से ग्रामीणों की मौत होने का सिलसिला शुरू हुआ था. ग्रामीणों के मुताबिक, अप्रैल के मध्य से एक एक करके इस गांव में अब तक करीब पचास लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अप्रैल के मुकाबले मई महीने में मौतों की संख्या कम हो चुकी है, लेकिन बीते दिनों गांव में हुई मौतों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इसके बाद अब लोग दिन में भी घरों में बंद रहते हैं. गांव के लोगों ने इतने लोगों को खो दिया है कि अब वो किसी और को खोना नहीं चाहते हैं. इस वजह से अधिकतर लोग सावधानी बरत रहे हैं. बहरहाल, अब हालात सामान्य हो रहे हैं और रोज होने वाली मौतों का सिलसिला भी धीरे-धीरे थम रहा है.
अभी भी कुछ ग्रामीण बरत रहे हैं लापरवाही
एक तरफ गांव में लगातार लोगों की मौत हो रही है, बावजूद बहुत से लोग अभी भी बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में किसी की कोरोना जांच नहीं हुई है, जिस वजह से इन मौतों के लिए कोरोना को वजह नहीं कह सकते हैं. लेकिन जिन लोगों की मौत हुई उनमे से ज्यादातर को सर्दी, ज़ुखाम, बुखार के साथ-साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके अलावा हार्ट, किडनी और सुगर से ग्रसित लोगों की मौत भी हुई है.
इसे भी पढे़ं:श्मशान घाट पर पुलिस का पहरा, तैनात जवान करा रहे अंतिम संस्कार
गांव में सफाई न होने का भी आरोप
गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव में अचानक से किसी बीमारी की वजह से लोगों की जानें चली गयी. इसके बावजूद भी गांव में साफ-सफाई नहीं करवाया गया और न ही गांव में सैनेटाइजेशन. हालांकि, कुछ आशा बहुओं ने गांव में सर्वे का कार्य जरूर किया है.
हालात अब सामान्यः प्रधान
वहीं, नव निर्वाचित ग्राम प्रधान महेश्वर सरोज का कहना है कि कोरोना जैसे लक्षणों की वजह से उनके गांव में इतने लोगों की जान गयी है. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में आशा बहुओं और एएनएम के द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है. पिछले महीने ज्यादा लोगों की जान गई थी लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं.