उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगम का बढ़ा जलस्तर, घाटी पंडों की बढ़ी परेशानी - बारिश से संगम का जलस्तर बढ़ा

यूपी के प्रयागराज जिले में संगम का जलस्तर तेजी से बढ़ता दिख रहा है. ऐसे में घाटों किनारे रहने वाले पंडों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.

prayagraj news
बारिश से संगम का जलस्तर बढ़ गया

By

Published : Jul 13, 2020, 4:45 PM IST

प्रयागराज: संगम की दोनों नदियों में जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. ऐसे में घाट पर रहने वाले घाटी पंडों की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं. पिछले एक हफ्ते से लगातार दूसरे प्रदेशों में बारिश होने की वजह से गंगा-यमुना में इसका असर देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह से दोनों नदियों का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. नदियों के पानी में बढ़ोतरी के चलते घाट किनारे पर रहने वाले पंडे अब संगम नोज में नहीं, बल्कि ऊपर वाले हिस्से में ठिकाना बना लिए हैं.

दूसरे प्रदेशों में बारिश के चलते बढ़ा जलस्तर
संगम घाट के पंडा विजय शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार दूसरे प्रदेशों में हो रही बारिश के चलते दोनों नदियों के जल में बढोतरी हो रही है. एक हफ्ते से जल में बढ़ोतरी होने से पानी तेजी के साथ फैल रहा है. सभी घाटों के ऊपर तक पानी भर गया है. अगर पानी इसी तरह से बढ़ता रहेगा तो इस बार भी प्रयागराज में बाढ़ की स्थिति होगी.

पंडों की बढ़ी परेशानी
संगम घाट के पंडा विजय शंकर मिश्र ने बताया कि पानी बढ़ने से घाट पर पूजा-पाठ कराने वाले पंडों ने अपना ठिकाना बदलना शुरू कर दिया है. एक हफ्ते से दोनों नदियों में लगातार जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है.

घाटों पर कटान तेज
गंगा-यमुना दोनों नदियों में लगातार जलस्तर बढ़ने से अरैल घाट से लेकर संगम नोज और दारागंज घाट पर कटान तेज हो गई है. गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से कटान की स्थिति बनी है. कटान तेज होने से घाटों में किनारे से पंडों ने अपना ठिकाना हटा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details