उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज पहुंची पल्लवी पटेल की कमेरा चेतना पदयात्रा - कमेरा चेतना पदयात्रा

झांसी से शुरू हुई कमेरा पद यात्रा 600 किलोमीटर चलकर शनिवार को प्रयागराज पहुंची. इस दौरान अपना दल नेता पल्लवी पटेल ने कहा कि यह यात्रा हर समाज के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए की जा रही है.

पदयात्रा
पदयात्रा

By

Published : Nov 7, 2020, 10:21 PM IST

प्रयागराजः अपना दल नेता पल्लवी पटेल के नेतृत्व में 600 किलोमीटर झांसी से चल कर कमेरा चेतना पदयात्रा शनिवार को प्रयागराज के पीडी टंडन पार्क पहुंची. नगर पहुंचने पर अपना दल के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. संबोधित करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य कामगार, किसान, मजदूर, छात्र, युवा समेत हर समाज और हर जाति के लोगों को उनका हक दिलाना है.

झांसी से शुरू की गई कमेरा चेतना पदयात्रा 600 किलोमीटर चलकर शनिवार को प्रयागराज स्थित हनुमान मंदिर चौराहा के समीप पीडी टंडन पार्क पहुंची. जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जय घोष का नारा लगाते हुए उनका स्वागत किया गया. इस दौरान पल्लवी पटेल ने कहा कि इस कमेरा चेतना पदयात्रा का मूल उद्देश्य, सभी समाज और हर जाति के साथ युवा, किसान, छात्र और कामगारों को न्याय दिलाना है.

वहीं अपना दल नेता पल्लवी पटेल ने कहा कि मैं तीर्थ में पहुंच आई हूं. यहीं से मेरे पिताजी ने अपनी पहली जनसभा की थी. यह उनके लोग उनके साथ रहने वाले हजारों लोगों के संघर्ष भूमि से जुड़ा है और मुझे प्रेरणा मिलती है. अगर कमेरा समाज और किसानों की आवाज को बुलंदियों तक ले जाना है तो इस मिट्टी का तिलक लगाना है. तभी किसान और कमेरा समाज की आवाज आगे तक ले जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details