प्रयागराज: देश भर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों को ऑक्सीजन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा था. हजारों लोग सिर्फ ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत के मुंह में चले गए. तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रयागराज में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई है. अपने आप में अनोखे इस बैंक से लोग जरूरत के वक्त न सिर्फ ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि जिन लोगों ने पिछले दिनों सिलेंडर खरीदा है वह उसे ऑक्सीजन बैंक में जमा भी कर सकते हैं.
ऑक्सीजन बैंक कैसे करेगा काम
19 जून से शुरू हुए इस ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत 104 सिलेंडरों के साथ की गई है. इसमें 52 सिलेंडर इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन और 52 सिलेंडर रोटरी नार्थ इलाहाबाद की तरफ से दिए गए हैं. अब इस ऑक्सीजन बैंक से लोग भरा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही खाली सिलेंडर के बदले भरा सिलेंडर ले जाने की सुविधा भी दी गई है. वहीं, ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने वाले लगातार तीन दिनों तक उसे रिफिल नहीं करवाएंगे तो उन्हें पेनाल्टी भी देनी पड़ेगी. पेनाल्टी इसलिए लगाई जाएगी, जिससे कि लोग जरूरत खत्म होते ही ऑक्सीजन सिलेंडर वापस कर दें.
कोरोना संक्रमितों के घर तक पहुंचाया जाएगा सिलेंडर
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जहां सरकार अपने स्तर पर तैयारी कर रही है. वहीं, इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन ने भी तीसरी लहर आने पर लोगों की मदद करने के मकसद से ऑक्सीजन बैंक की नई शुरुआत की गई है. वहीं, इस दौरान ये जानकारी भी दी गई कि तीसरी लहर आती है तो संक्रमितों के घर तक इस ऑक्सीजन बैंक के द्वारा घरों तक सिलेंडर की सप्लाई करवाई जाएगी. साथ ही उनके घर पर ही भरे ऑक्सीजन सिलेंडर भेजकर खाली सिलेंडर मंगवाए जाएंगे, जिससे कि संक्रमित व्यक्ति के घरवालों को भी बाहर न निकलना पड़े. इससे संक्रमण के फैलने की दर कम रहेगी.
ऑक्सीजन बैंक में सिलेंडर जमा करने वालों को मिलेंगे दो सिलेंडर
ऑक्सीजन बैंक में जो भी लोग अपना सिलेंडर जमा करेंगे उन्हें जरूरत पड़ने पर एक अतिरिक्त सिलेंडर दिया जाएगा, जिससे कि एक सिलेंडर खाली होने पर दूसरे सिलेंडर का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बहुत से लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर घरों में रख लिया है. इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी कुछ लोगों ने खरीदें हैं. ऐसे लोगों से डॉक्टरों ने अपील भी की है कि वो ऑक्सीजन सिलेंडर और दूसरे उपकरणों को घर में न रखें. उससे बेहतर है कि इस बैंक में लाकर जमा कर दें, जिससे वह उनके साथ ही दूसरों की जान बचाने के काम भी आएगा.
आईजी ने किया उद्घाटन
प्रयागराज में इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन और रोटरी क्लब ने मिलकर ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है. लोगों की जिंदगी बचाने वाले इस बैंक का उद्घाटन आईजी रेंज केपी सिंह ने किया. इस मौके पर आईजी रेंज ने डॉक्टरों और रोटरी के सदस्यों की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस बैंक में ऑक्सीजन सिलेंडर जमा होने के बाद उस एक सिलेंडर के जरिए कई दूसरे लोगों की जिंदगी भी बच सकेगी.