उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पौष पूर्णिमा पर 23 लाख लोगों ने लगाई डुबकी - त्रिवेणी संगम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में पौष पूर्णिमा पर देश के अलग-अलग राज्यों से आए 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. इस पर्व के मद्देनजर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी.

etv bharat
त्रिवेणी संगम में 23 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

By

Published : Jan 11, 2020, 6:42 AM IST

प्रयागराज: त्रिवेणी संगम में पौष पूर्णिमा का स्नान सकुशल सम्पन्न हो गया. प्रथम स्नान पर्व पर देश के कोने-कोने से आए 22 लाख से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. प्रथम स्नान पर्व के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई थी. संगम में श्रद्धालुओं ने भोर में ही आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी थी, जो देर शाम तक जारी रहा.

त्रिवेणी संगम में 23 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
स्नान पर्व के मद्देनजर प्रशासन को यह अनुमान था कि प्रथम स्नान पर संगम क्षेत्र में लगभग 32 लाख लोगों की आने की संभावना है जिसकी मद्देनजर तैयारियां की गई थी. स्नान के लिए पांच किलोमीटर का लंबा स्नान घाट बनाया गया था और घाट पर बैरिकेटिंग डीप लाइन की व्यवस्था की गई थी. साथ जगह से जल पुलिस को तैनात किया गया था जो स्नान करने वालो के ऊपर नजर बनाए हुए थे.

सुरक्षा व्यवस्था का रखा गया विशेष ध्यान

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संपूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किया गए थे. जगह जगह पर कमांडो और आरएएफ पुलिस के जवानों को लगाया गया था जिससे मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना ना हो सके. स्वच्छता के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र में पांच हजार जन शौचालय के 22 सफाई कर्मियों को लगाया गया था, जिसकी मॉनिटरिंग के लिए 300 स्वच्छताग्रही लगाए गए थे.

सभी सेक्टर के अधिकारी ने मेले पर रखी नजर

संपूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को भटकना न पड़े, इसके लिए मार्ग प्रदर्शित करते हुए बोर्ड लगाए गए थे. स्नान के मद्देनजर संपूर्ण मेला क्षेत्र में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, डीआईजी कवींद्र प्रताप सिंह, मेला अधिकारी रजनीश मिश्र सहित सभी सेक्टर अधिकारी मेले में नजर बनाए हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details