उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निरुद्ध लड़की को हाईकोर्ट में पेश करनें का आदेश

इलाहाबाद उच्च न्यायालय नें बालिग लड़की को 31 अगस्त को कोर्ट में प्रस्तुत करनें का आदेश दिया है. कोर्ट ने द्वितीय याची प्रितोष यादव को कथित निरुद्ध याची के पक्ष में 20 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट 27 अगस्त तक महानिबंधक के समक्ष जमा करने का निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने शिवानी गुप्ता की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिया है.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय
इलाहाबाद उच्च न्यायालय

By

Published : Aug 26, 2021, 10:53 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय नें बालिग लड़की को 31 अगस्त को कोर्ट में प्रस्तुत करनें का आदेश दिया है. कोर्ट ने पुलिस थाना प्रभारी रोहनिया, वाराणसी से सत्यापित करने को कहा है कि याची अपने पिता के घर अवैध रुप से निरुद्ध है या वहां अपनी मर्जी से रह रही हैं. कोर्ट ने विपक्षी को भी नोटिस जारी किया है. यह आदेश न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने शिवानी गुप्ता की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिया है.

कोर्ट ने द्वितीय याची प्रितोष यादव को कथित निरुद्ध याची के पक्ष में 20 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट 27 अगस्त तक महानिबंधक के समक्ष जमा करने का निर्देश दिया है. मामला दरअसल प्रेम संबंध का है, जहां बीएचयू के विधि संकाय एल.एल.बी. अंतिम वर्ष के छात्र प्रितोष यादव नें अपनीं प्रेमिका को उसके माता-पिता द्वारा अवैध रुप से निरुद्ध किये जानें के आरोप में बंदीप्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है.

अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने कहा कि याची जो प्रितोष यादव की महिला मित्र है, उसके परिवार द्वारा गत 26 मई से उसको अवैध निरुद्धि में रखा गया है. प्रतियोगी परीक्षा भी नहीं देने दी जा रही है. जिलाधिकारी, वाराणसी के समक्ष दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 97 के तहत आवेदन देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही आवेदन देने पर पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई की गई. अपर शासकीय अधिवक्ता के तरफ से दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 161 के तहत याची लड़की का दर्ज बयान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details