उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष का आरोप, चुनाव जीतने के लिए भाजपा बदल रही सड़कों का नाम - BJP is changing the name of streets

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज की म्योर रोड का नाम बदलने की घोषणा की है. डिप्टी सीएम ने शहर उत्तरी के पॉश इलाके राजापुर की म्योर रोड का नाम बदलकर पूर्व राज्यसभा सांसद चौधरी चुन्नी लाल के नाम पर करने का एलान किया है. डिप्टी सीएम की इस घोषणा के बाद विपक्षी नेताओं ने उन पर हमला करते हुए कहा कि सिर्फ दलित मतदाताओं को साधने के लिए ये घोषणा की गई है.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Dec 5, 2021, 8:51 AM IST

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज की म्योर रोड का नाम बदलने की घोषणा की है. डिप्टी सीएम ने शहर उत्तरी के पॉश इलाके राजापुर की म्योर रोड का नाम बदलकर पूर्व राज्यसभा सांसद चौधरी चुन्नी लाल के नाम पर करने का एलान किया है. डिप्टी सीएम की इस घोषणा के बाद विपक्षी नेताओं ने उन पर हमला करते हुए कहा कि सिर्फ दलित मतदाताओं को साधने के लिए ये घोषणा की गई है. सपा और कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा सिर्फ विकास की बात करती थी. अब चुनाव नजदीक आया है तो विकास के मुद्दे को छोड़कर नाम बदलने और जाति धर्म के नाम की राजनीति शुरू कर दी गई है.

दरअसल, प्रयागराज में शुक्रवार को राज्यसभा के पूर्व सासंद चुन्नी लाल की पुण्य तिथि मनाई गई थी. उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एलान किया कि म्योर रोड का नाम बदलकर पूर्व सांसद चुन्नी लाल के नाम पर कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -भारत की राजनीति का हिन्दूकरण हो गया, यह हिंदुओं की विजय है: तोगड़िया

इस एलान के बाद कार्यक्रम में शामिल लोगों ने डिप्टी सीएम के फैसले का स्वागत किया. कार्यक्रम में मौजूद इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी इस फैसले की सराहना की. क्योंकि चौधरी चुन्नी लाल सांसद बनने के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता थे.

सपा और कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा को लेकर सपा और कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. विपक्षी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि यूपी सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में विकास का कोई काम नहीं किया है. यही वजह है कि सरकार विकास के नाम पर वोट मांगने के बजाय चुनाव नजदीक आते-आते नाम बदलने के काम में जुटी हुई है. जहां मुख्यमंत्री जिलों का नाम बदल रहे हैं.

वहीं, उप मुख्यमंत्री सड़कों और मोहल्लों का नाम बदलकर चुनाव जीतने की जुगत लगा रहे हैं. सपा नेता का आरोप है कि जातीय समीकरण के आधार पर वोट हासिल करने के लिए सरकार गली मोहल्लों और जिलों तक का नाम बदलने के अभियान में लगी हुई है.

चौधरी चुन्नी लाल प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता थे. इसके साथ ही वो राज्यसभा के सांसद चुने गए थे. शुक्रवार को उनकी 22 पुण्यतिथि थी. पुण्यतिथि कार्यक्रम में पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूर्व सांसद के चित्र पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया. साथ ही डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम में एलान किया कि इलाके की म्योर रोड का नाम पूर्व सांसद चौधरी चुन्नी लाल के नाम पर किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details