प्रयागराज:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज की म्योर रोड का नाम बदलने की घोषणा की है. डिप्टी सीएम ने शहर उत्तरी के पॉश इलाके राजापुर की म्योर रोड का नाम बदलकर पूर्व राज्यसभा सांसद चौधरी चुन्नी लाल के नाम पर करने का एलान किया है. डिप्टी सीएम की इस घोषणा के बाद विपक्षी नेताओं ने उन पर हमला करते हुए कहा कि सिर्फ दलित मतदाताओं को साधने के लिए ये घोषणा की गई है. सपा और कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा सिर्फ विकास की बात करती थी. अब चुनाव नजदीक आया है तो विकास के मुद्दे को छोड़कर नाम बदलने और जाति धर्म के नाम की राजनीति शुरू कर दी गई है.
दरअसल, प्रयागराज में शुक्रवार को राज्यसभा के पूर्व सासंद चुन्नी लाल की पुण्य तिथि मनाई गई थी. उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एलान किया कि म्योर रोड का नाम बदलकर पूर्व सांसद चुन्नी लाल के नाम पर कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें -भारत की राजनीति का हिन्दूकरण हो गया, यह हिंदुओं की विजय है: तोगड़िया
इस एलान के बाद कार्यक्रम में शामिल लोगों ने डिप्टी सीएम के फैसले का स्वागत किया. कार्यक्रम में मौजूद इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी इस फैसले की सराहना की. क्योंकि चौधरी चुन्नी लाल सांसद बनने के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता थे.