प्रयागराज:हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद की कार्यकारिणी ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति बीएस चौहान के सोमवार को हाईकोर्ट आगमन पर विरोध जताते हुए उनका बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बार एसोसिएशन ने इस दिन को विरोध दिवस के रूप में मनाना तय किया है.
बार का आरोप, एनकाउंटर की वास्तविकता जांचने आ रहे हैं चौहान
अमरेंद्र नाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की आपात बैठक में कानपुर के बिकरु कांड के आरोपी विकास दुबे एनकाउंटर जांच आयोग के चेयरमैन पूर्व न्यायमूर्ति चौहान के जांच के लिए हाईकोर्ट आने की स्थिति पर विचार किया गया और विरोध करने का फैसला लिया गया. एसोसिएशन का कहना है कि पूर्व जस्टिस चौहान अपने दौरे में विकास दुबे एनकाउंटर की वास्तविकता जांचने हाईकोर्ट आ रहे हैं.
अपने दायरे से बाहर जा रहा है जांच आयोग- बार
बार एसोसिएशन का आरोप है जांच आयोग अपने दायरे से बाहर जाकर न्यायालय व न्यायिक व्यवस्था की जांच नहीं कर सकती. यह भी कहा गया कि किसी आयोग को न्याय पालिका की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है. बैठक में बार एसोसिएशन ने इस दौरे को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि किसी समिति द्वारा इस तरह की जांच करने का कोई प्रावधान नहीं है. एसोसिएशन ने न्याय पालिका को अपमानित करने का भी आरोप लगाया है. इसके अलावा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से मिलकर ऐसे असंवैधानिक कार्य पर विरोध दर्ज कराने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक का संचालन महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने किया. बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद आजमी, उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, अनिल पाठक, रजनीकांत राय, केके मिश्र व अंजू श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव अभिषेक शुक्ल, दिलीप पांडेय, राजेंद्र सिंह व मंजू कुमारी, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चंद्र तिवारी के अलावा गवर्निंग काउंसिल सदस्य उपस्थित रहे.