प्रयागराज: प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू बेली हॉस्पिटल में तीन महीने के बाद एक बार फिर से ओपीडी सेवा शुरू की गई है. अस्पताल में मरीजों को देखने की सुविधा शुरू हुई तो पहले दिन 362 मरीज अलग अलग डॉक्टरों को दिखाने पहुंच गए. इस अस्पताल में मरीजों को देखना शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी प्रत्येक ओपीडी कक्ष में निश्चित मरीजों को देखने की सुविधा ही शुरू की गई है.
तीन महीने बाद प्रयागराज के बेली अस्पताल में शुरू हुई OPD
कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान शहर के तेज बहादुर सप्रू बेली हॉस्पिटल को कोविड एल-2 हॉस्पिटल बनाया गया था. जिसके बाद अस्पताल में आम मरीजों का इलाज बंद कर दिया गया था. पहली लहर के बाद अस्पताल खुला लेकिन दो महीने के अंदर ही दूसरी लहर की वजह से इस अस्पताल में चार अप्रैल से कोविड एल 2 हॉस्पिटल बना दिया गया था.अब 3 महीने के बाद इस अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू मि गयी तो पहले दिन ही साढ़े तीन सौ से अधिक मरीज इलाज करवाने पहुँच गए.
अभी मरीजों को नहीं किया जाएगा भर्ती
टीबी सप्रू बेली हॉस्पिटल में मरीजों के लिए ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं. लेकिन अभी यहां पर मरीजों को भर्ती करके इलाज शुरू नहीं किया गया है. दरअसल, यहां पर कोविड का लेवल-2 हॉस्पिटल बनाया गया था और अभी उसे समाप्त करने का फैसला नहीं हुआ है. इसी वजह से मरीजों को एडमिट नहीं किया जा रहा है. हालांकि अभी इस अस्पताल में कोरोना संक्रमण का कोई मरीज भर्ती नहीं है. लेकिन तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इस हॉस्पिटल में बनाए गए कोविड लेवल-2 हॉस्पिटल को अभी समाप्त नहीं किया गया है. जिस वजह से अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा नहीं शुरू की गई है.
बेली में शुरू हुई ओपीडी तो कॉल्विन में कम हुई मरीजों की भीड़
तीन महीने से बंद बेली हॉस्पिटल में गुरुवार से ओपीडी सेवा शुरू की गयी तो मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ कम हो गई. टीबी सप्रू बेली हॉस्पिटल में अभी जनरल मेडिसिन के साथ ही हड्डी, सर्जरी, आंख, त्वचा, डेंटल के लिए ओपीडी शुरू हुई है. इसके साथ ही महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने भी ओपीडी में मरीजों को देखा.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम का भी पूरी तरह से पालन करवाया गया. अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर किरण मालिक का कहना है कि तीन महीने बाद सावधानी के साथ ओपीडी सेवा शुरू की गई हैं. जिससे कि मरीजों को इलाज के लिए परेशान न होना पड़े. लेकिन इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करना सभी के लिए बेहद जरूरी है.