उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर, एक की मौत - देवनहरी जनता इंटर कॉलेज के सामने सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक छात्र की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

थरवई थाना प्रयागराज.
थरवई थाना प्रयागराज.

By

Published : Nov 26, 2020, 2:29 PM IST

प्रयागराजःजनपद के थरवई थाना क्षेत्र के देवनहरी जनता इंटर कॉलेज के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक छात्र की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे छात्र का इलाज चल रहा है.

कॉलेज से निकलते ही बस ने चपेट में लिया
बता दें कि बुधवार देर शाम दो छात्र बाइक से देवनहरी जनता इंटर कॉलेज किसी काम से आए थे. कॉलेज से काम खत्म करके जैसे ही दोनों छात्र बाइक से घर जाने के लिए निकले इलाहाबाद की तरफ से आ रही बस चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. काफी देर तक पुलिस के न पहुंचने पर लोगों ने रास्ते पर जाम लगा दिया. इसके बाद पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और लोगों को शांत कराया.

ग्रामीणों ने जताया रोष
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को घटना की सूचना दी. घटना स्थल पर एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने घायलों को नजदीकी जेपी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए ले गए. यहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर छात्र को भर्ती करने से मना कर दिया. इसके बाद मौजूद लोगों का आक्रोश बढ़ गया. आक्रोश बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने अपनी एंबुलेंस से घायलों को प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल भेजा. यहां पर इलाज के दौरान देर रात सहसों निवासी छात्र शुभम मिश्रा की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गंभीर रूप से घायल इलाज छात्र का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details