प्रयागराज : कौड़िहार नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरांय जयराम गांव में गोली चलने से पूरे गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है की नाली को लेकर प्रधान से विवाद हुआ. जिसमें आक्रोशित प्रधान ने अपने लाइसेंसी बन्दूक से जमकर गोलीबारी की. इस दौरान विपक्षी पार्टी से एक लड़का कुलदीप यादव की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए.
घटना रविवार रात की है. गोली लगने से राजकिशोर यादव, कुंवर बहादुर यादव, रणजीत यादव घायल हैं. सभी घायलों को गम्भीर हालत में एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटनै की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सोरांव अमित श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर नवाबगंज शिशुपाल शर्मा भारी फोर्स के साथ सीएचसी कौड़िहार पहुंचे.