प्रयागराज :जिले केकौंधियारा थाना क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल, सांडवा गांव के पास तेज रफ्तार कार गौहनिया से मिश्राबांध की तरफ आ रही थी. इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक विद्यालय के मेन गेट के बाउंड्री में जा टकराई. इस हादसे से कार में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें एक की मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 4 लोग घायल - प्रयागराज खबर
प्रयागराज के कौंधियारा थाना में रविवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
सड़क दुर्घटना
इसे भी पढ़ें-चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
दूसरी तरफ अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है. वहीं, दुर्घटना में मृतक राजेश कुमार पांडे के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.