प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के कोल्ड स्टोर पर चला प्रशासन का बुलडोजर - बाहुबली अतीक अहमद
यूपी के प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद के कोल्ड स्टोर को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया. यूपी सरकार के निर्देश पर पीडीए ने यह कार्रवाई की है.
प्रयागराज:यूपी सरकार के निर्देश पर बाहुबली अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की प्रकिया जारी है. गुरुवार को बाहुबली अतीक अहमद की एक और अवैध संपत्ति पर प्रशासन का बुलडोजर चला. पीडीए ने अतीक अहमद की झूसी स्थित कोल्ड स्टोर को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया है. बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद की अब तक कुल 200 करोड़ से अधिक अवैध सम्पतियों पर प्रशासन द्वारा कुर्क की कार्रवाई की जा चुकी है.
डीएम के आदेश पर ध्वस्त किया गया कोल्ड स्टोरेज
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कोल्ड स्टोरेज को पहले कुर्क करने का आदेश दिया था. इस पर कोल्ड स्टोर में रखे किसानों के आलू को खाली कराया गया और उसके बाद कुर्क की कार्रवाई की गई. कोल्ड स्टोरेज ध्वस्तीकरण करते समय भारी संख्या की पुलिस बल तैनात रही. पीडीए प्रशासन ने बताया कि झूंसी के कटका में अवैध किसान कोल्ड स्टोरेज बाहुबली अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर है, लेकिन गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक अहमद की अवैध और बेनामी संपत्तियों पर लगातार प्रशासन द्वारा कार्रवाई जारी है.
दो सौ करोड़ से ज्यादा संपत्तियां की गई कुर्क
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की प्रयागराज प्रशासन और पीडीए के तहत अब तक कुल 200 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति कुर्क की गई है. कब्जे वाली कई अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई जारी है. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा जारी है. बता दें कि पूर्व सांसद अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है.