उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से आ रही स्कार्पियो ट्रेलर से टकराई, 1 की मौत, 5 घायल

छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज संगम स्नान के लिए आ रही स्कार्पियो गाड़ी दुर्घनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौक हो गई,वहीं पांच लोग घायल हो गए.

छत्तीसगढ़ से आ रही स्कार्पियो ट्रेलर से टकराई
छत्तीसगढ़ से आ रही स्कार्पियो ट्रेलर से टकराई

By

Published : Feb 6, 2021, 11:51 AM IST

प्रयागराज: छत्तीसगढ़ से प्रयागराज संगम स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रेलर से भिड़ गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए. कार के पीछे बैठा एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया.

पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रांत के पलमा गांव से स्कॉर्पियो गाड़ी से ड्राइवर समेत सात लोग प्रयागराज संगम स्नान करने आ रहे थे, जैसी ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के मेजारोड पावर हाउस के नजदीक पहुंचे तभी बीच सड़क खड़े ट्रेलर से जा भिड़े, जिसमें पांच लोग घायल हो गये तथा एक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वहीं पीछे बैठा एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया. सूचना पर चौकी प्रभारी मेजा रोड पंकज त्रिपाठी पुलिस कर्मियों और एम्बुलेंस चालक प्रदीप कुमार और रामसेवक यादव के साथ मौके पर पहुंच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा भिजवा दिया, जिसमें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details