उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में कोरोना से हुई महिला की मौत, मिले 14 नए केस - प्रयागराज की खबर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज मालवीय नगर निवासी महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, जबकि जिले में एक ही दिन में 14 नए केस पाए गए हैं.

नोडल अधिकारी ऋषि सहाय
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय

By

Published : Jul 2, 2020, 8:08 PM IST

प्रयागराज:संगमनगरी में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को दोपहर मालवीय नगर निवासी 70 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. इसके साथ ही आज कुल 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिले में अब तक कोरोना से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार मरीजों में इजाफा देख जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जांच प्रक्रिया तेजी से बढ़ा दी है.

स्वास्थ्य विभाग है अलर्ट
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज 14 नए केस मिले हैं, जबकि एक महिला की मौत हो गई है. जिले में अब तक 310 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक कुल 217 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह अर्लट मोड पर काम कर रही है. कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए विभाग ने जांच की प्रक्रिया तेजी से बढ़ा दी है.

84 केस हैं एक्टिव
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 नए केस मिलने के बाद संगमनगरी में 84 कुल एक्टिव केस हैं. सभी मरीजों का L-1, L-2 और L-3 अस्पताल में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details