उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: इविवि में छात्र की हत्या में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार - up news

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र की हत्या में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का कारण पैसे का लेन देन बताया जा रहा है.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

By

Published : Apr 19, 2019, 4:03 AM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित शुक्ला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. पूछताछ में हत्या का कारण पैसे का लेन देन बताया जा रहा है.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
  • इविवि में छात्र रोहित शुक्ला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने प्रेस वार्ता कर आरोपी के गिरफ्तारी की जानकारी दी.
  • 15 अप्रैल को रात्रि में विश्वविद्यालय के पीसी बनर्जी छात्रावास में रोहित शुक्ला की हत्या कर दी गई थी.
  • इस घटना में आरोपित आदर्श त्रिपाठी, हिमांशु सिंह, हरिओम त्रिपाठी, नवनीत यादव और सौरभ शर्मा के नाम एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
  • इनके ऊपर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
  • गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल प्रशांत उपाध्याय प्रयाग स्टेशन से कहीं भागने की फिराक में है.
  • इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रयाग स्टेशन की घेराबंदी कर प्रशांत उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details