उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के पहले दिन बजरंग बली का गुणगान...संगम तट पर गूंजा जय श्रीराम - संगम तट की न्यूज

नए साल 2022 के पहले दिन प्रयागराज में भक्तों ने संगम तट पर लेटे हनुमानजी का पूजन-अर्चन कर परिवार, समाज और देश के लिए मंगलकामना की.

प्रयागराज में नए साल पर लेटे हनुमानजी के दर्शन करने पहुंचे भक्त.
प्रयागराज में नए साल पर लेटे हनुमानजी के दर्शन करने पहुंचे भक्त.

By

Published : Jan 1, 2022, 3:31 PM IST

प्रयागराजःसंगम नगरी प्रयागराज में नए साल 2022 के पहले दिन का आगाज लोगों ने पूजन-अर्चन से किया. संगम तट पर स्थित लेटे हनुमानजी की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए लोग भोर से पहुंचने लगे. जय श्रीराम के उद्घोष लगाते हुए भक्तों ने बजरंग बली से परिवार, समाज और देश के लिए मंगलकामना की.

1 जनवरी के सूर्योदय से पूर्व ही भक्त हनुमानजी के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने लगे. पहले भक्तों ने संगम तट पर स्नान किया. इसके बाद वे हनुमानजी के मंदिर दर्शन को पहुंचे. यहां दिनभर भक्तों की लंबी कतारें लगीं रहीं. लोगों ने परिवार के साथ हनुमान जी का पूजन-अर्चन किया.

प्रयागराज में नए साल पर लेटे हनुमानजी के दर्शन करने पहुंचे भक्त.

ये भी पढ़ेंः सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी समेत एक अन्य इत्र कारोबारी के यहां दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन

भक्तों ने बताया कि हनुमानजी से कोविड और ओमीक्रान संकट को देखते हुए परिवार, समाज और देश की रक्षा के लिए प्रार्थना की है. साथ ही प्रार्थना की है कि नए साल में देश खूब उन्नति करें. कोरोना संक्रमण से देश पूरी तरह से मुक्त हो. उधर, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फोर्स भी तैनात रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details