प्रयागराज/ बरेली/महोबा/रामपुर: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर प्रदेश भर में मंगवलार को वृहद वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 का शुभारंभ हुआ है. इस उपलक्ष में जिले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने वृक्षारोपण कर जन अभियान का शुभारंभ किया. झूसी कनिहार क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पीपल, बरगद और पाकड़ का पेड़ लगाए.
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रजेश पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शुरू किया गया आज से यह जन आंदोलन स्वच्छता और हरियाली का एक अलग संदेश देगा. इसको लेकर विदेशों में भी चर्चाएं हो रही हैं कि एक साथ उत्तर प्रदेश में इतने पेड़ कैसे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग के खतरे पर भारत के प्रधानमंत्री ने इसमें अपनी भूमिका निभाने की बात कही है.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि अमृतसर रोपण के साथ एक स्वच्छता का संदेश भी देते हैं. आज वृक्षों की कमी की वजह से तमाम तरह की विषैली गैसें जनमानस के जीवन पर खतरा मंडरा रही हैं. उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधि सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों से यह अपील की कि जिस तरह से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इसी तरह से हर व्यक्ति एक एक पौधे को गोद लें और उसकी सेवा करें. कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए खिलौने और बर्तन वितरित किया. साथ ही साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले शिक्षकों और बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ेंःयूपी में आज 25 करोड़ पौधरोपण का बनेगा रिकॉर्ड, चित्रकूट में रहेंगे सीएम योगी
जितना वृक्षारोपण पर जोर दिया जा रहा है, उतना ही उसके हिफाजत पर जोर दें जिला प्रशासन- कैबिनेट मंत्री
बरेली:जिले में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम में पहुंचकर कैंट के ठिरिया में वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया. बरेली के प्रभारी मंत्री के साथ संसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार और कई विधायक भी मौजूद रहे. वहीं, लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि अगर किसी ने भुल बस दावते इस्लामी की गुल्लक रखी है, तो उसे हटा दे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंंने कहा कि जितना वृक्षारोपण पर जोर दिया जा रहा है, उतना ही उसके हिफाजत पर जोर दें जिला प्रशासन. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बरेली में 40 लाख 71 हजार वृक्षों का लक्ष्य रखा गया. इसके तहत आज वृक्षारोपण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग की वजह से प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है.
वृक्षारोपण का ऊर्जा राज्य मंत्री ने पौधरोपण कर किया शुभारंभ, जिले में लगाए जाएंगे 45 लाख पौधे
महोबा:जिले में ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने केंद्रीय विद्यालय में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय में पीपल का पौधा लगाये. इस दौरान सूखा ग्रस्त महोबा में ग्रामीणों और बच्चों के साथ प्रतिभाग करते हुए समूचे जनपद को वृक्षारोपण को लेकर जागरूक भी किए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अच्छे वातावरण के लिए वन का होना आवश्यक है.