प्रयागराजः सालों से उपेक्षा का दंश झेल रहे प्रयागराज की ऐतिहासिक जगह खुसरोबाग के दिन बहुरने वाले हैं. सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पार्क में सुगंधित फूलों के पौधे लगाये जायेंगे. पार्क के चारों ओर हरियाली के साथ फाउंटेन और लाइटिंग व्यवस्था को अपग्रेड किया जायेगा. लोगों के बैठने से लेकर टहलने और व्यायाम करने के लिए भी इंतजाम किये जायेंगे. इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गयी है. इसके साथ ही टेंडर भी खोल दिया गया है. अब खुसरोबाग का जल्द ही नया लुक देखने को मिलेगा.
प्रयागराज के खुसरोबाग को चमकाने की चल रही तैयारी, सैलानियों को दिखेगा नया रूप - प्रयागराज के खुसरोबाग का दिखेगा नया लुक
प्रयागराज की ऐतिहासिक जगह खुसरोबाग में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए सुगंधित फूलों के पौधे लगाये जाएंगे. पार्क के चारों ओर हरियाली के साथ ही फाउंटेन और लाइटिंग की व्यवस्था को अपग्रेड किया जायेगा.
इस तरह से होगा कायाकल्प
पार्क के अपग्रेड के पहले चरण में जहां भूमि समतल नहीं है, उसे पहले समतल किया जायेगा. इसके बाद अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाकर सिंचाई की व्यवस्था को मजबूत किया जायेगा. मिट्टी को भी आर्गेनिक खाद के जरिए पौधों के अनुकूल बनाया जायेगा. जिससे खुशबूदार फूलों के पौधे पनप सकें. प्राधिकरण के अभियंताओं के मुताबिक पार्क के अपग्रेड के लिए शासन की ओर से 2.4 करोड़ रुपये के बजट पर स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. इसका टेंडर भी खोल दिया गया है. दो दिनों बाद अपग्रेड का कांट्रेक्ट रेट भी खुल जायेगा. इसके बाद खुसरोबाग को नया रूप दिये जाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. आज-कल खुसरोबाग में घूमने वालों की संख्या कंपनी बाग के मुकाबले बहुत ही कम है. इसी को देखते हुए इस पार्क को नया लुक देने की तैयारी की जा रही है.