प्रयागराज: जिले के मांडा इलाके में मंगलवार रात एक बुजुर्ग की पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी गई. दरसअल 70 वर्षीय सोमनाथ मांडा इलाके के भरारी गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि रात को दो युवक बाइक से आये और सोमनाथ से तम्बाखू मांग कर खाने लगे. उसके बाद एक शख्स ने पत्थर से सोमनाथ पर हमला कर दिया.
प्रयागराज में वृद्ध की पत्थर से कूंचकर हत्या - बुजुर्ग की हत्या
यूपी के प्रयागराज जिले में एक वृद्ध की पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की.
प्रयागराज में वृद्ध की हत्या.
हमले में घायल सोमनाथ बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद दूसरे शख्स ने सोमनाथ का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. जिस वक्त बदमाश सोमनाथ से बात कर रहे थे, उस वक्त सोमनाथ का बड़ा बेटा रवि शंकर छत से देख रहा था. उसे लगा कि पिता के परिचित हैं इसलिए वह कमरे में चला गया. इसके बाद यह घटना हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के संबंध में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.