प्रयागराज:शहर के एक अपार्टमेंट में 70 वर्षीय बुजुर्ग बाथरूम में गिरकर तीन दिन तक तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उनकी चीख पुकार नहीं सुनी. तीन दिनों तक जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस जब दरवाजा तोड़कर फ्लैट में प्रवेश हुई तो बुजुर्ग बाथरूम में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. सिविल लाइंस पुलिस ने घायल बुजुर्ग को एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-फरीदाबाद: बाथरूम में नहाते समय 13 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बाथरूम में नहाने के दौरान फिसला बुजुर्ग
संगम नगरी के सिविल लाइंस इलाके में बने तुल्सियानी प्लाजा बृज किशोर अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर 70 साल के बुजुर्ग अरुण कुमार अकेले रहते हैं. बुजुर्ग अरुण कुमार रविवार की सुबह बाथरूम में नहाने के दौरान फिसलकर गिर गये थे. गिरने की वजह से उनके पैर व कमर में चोट लगी, जिसकी वजह से वो बाथरूम से उठ नहीं सके.
हालांकि इस दौरान वो चिल्ला-चिल्लाकर पड़ोसियों से मदद के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी. बुधवार रात पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. हालांकि शहर के ममफोर्डगंंज निवासी उनके भांजे घायल मामा का इलाज कराने की जिम्मेदारी ली है.